अस्पताल संचालकों को मुकदमे में फ़साने वाली अपने पिता और इकलौते भाई को भी भिजवा चुकी है जेल
पुलिस की जांच में होगा दूध का दूध और पानी का पानी

अस्पताल संचालकों को मुकदमे में फ़साने वाली अपने पिता और इकलौते भाई को भी भिजवा चुकी है जेल
शामली के थानाभवन में अस्पताल संचालकों एवं अन्य कई लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली युवती एवं उसके हनी ट्रैप गैंग के लीडर साथी जाहिद द्वारा दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि सभी आरोपितों को जेल भेजा जाए जबकि संबंध में जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी भी पूरे मामले की जांच कर रही है। दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद आरोप लगाने वाली लड़की के साथी जाहिद के द्वारा हनी ट्रेप करके जिन लोगों को फसाया गया था वह लोग भी मीडिया के सामने आने लगे और आप बीती भी सुनाई। वहीं थानाभवन के ही तनसीम नाम के व्यक्ति ने भी मीडिया के सामने उक्त लोगों द्वारा ब्लैकमेल करके ₹50000 ठगने का आरोप भी लगाया था। वही कस्बे के ही सीआईएसफ में तैनात एक जवान ने भी जाहिद एवं उसके साथी द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने की बात कही है ओर पुलिस से थानाभवन पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ।इस संबंध में एक स्थानीय पत्रकार पर भी न्यायालय के सामने दिए गए बयान में दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था जिसके संबंध में पत्रकार शामली जिला अधिकारी से मिले थे और मामले में पत्रकार के झूठे रंजिश में फंसाए जाने को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस संबंध गठित कमेटी भी जांच कर रही है। वहीं इस संबंध में हनी ट्रैप गैंग में शामिल शातिर लोगो एवं हनी ट्रैप गैंग लीडर जाहिद के द्वारा कई लोगों को शिकार बनाया गया। उनकी खबरों को प्रकाशित करने से नाराज होकर अब खबरों को प्रकाशित करने वाले पत्रकारों के खिलाफ भी पुलिस को झूठे आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं। जबकि साल 2023 में उक्त लड़की मुकदमा 183/ 23 में जेल गई थी। जिसमें पुलिस ने लड़की को आरोपित माना था और पड़कर जेल भेज दिया था। जेल से आने के बाद उक्त लड़की ने मुजफ्फरनगर के थाना तितावी में अपने ही पिता और भाई के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था कि 26 जून 2024 को रात्रि के समय 9:00 बजे उसके पिता और भाई ने अस्पताल संचालक नदीम को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फसाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। यहां तक की लड़के ने आरोप लगाया था कि उसके पिता और भाई ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसका गला घोट दिया चिल्लाने लगी तो मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया आरोप लगाया था कि उसके मां-बाप उसे कैद में रखते हैं और भूखे प्यासे रखते हैं पुलिस ने इस संबंध में लड़की के पिता एवं भाई के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। लड़की को पुलिस ने अस्पताल संचालक नदीम एवं जाहिद को सुपुर्द कर दी थी। हालांकि इस मामले में बाद में मान मनोवल के बाद फैसला भी हो गया था। इसको लेकर लड़की का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें लड़की खुद मामले को बता रही है कि उसके पिता और भाई नदीम के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं। हालांकि अब नदीम एवं अन्य कई लोगों पर महिला ने दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जाहिर द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता रहा है जाहिद पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। हाल में भी मुजफ्फरनगर में जाहिद एवं अन्य के खिलाफ पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। ऐसे लोगों द्वारा किसी पर भी झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे लोगों का क्या यकीन किया जा सकता है जो खुद ही अपने पिता और भाई पर भी आरोप लगा दें। उन्हें जेल तक भिजवा दे। अब लड़की द्वारा अस्पताल संचल को एवं अन्य लोगों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं इसकी सत्यता को कैसे प्रमाणित माना जा सकता है हालांकि पुलिस से संबंध में जांच कर रही है जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी लेकिन आए दिन कुछ लोग लड़की को बहला फुसला कर रंजिसाना अलग-अलग लोगों पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के आरोप भी संदेह के घेरे में हो सकते हैं। अगर पुलिस इस संबंध में सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करें तो मामले का खुलासा हो सकता है लेकिन लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला जाहिद एवं उसके कई साथी खुलेआम घूम रहे हैं।