12 फरवरी को छपरौली में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे स्व चौ अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण

••7 फरवरी में रालोद सुप्रीम व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी खेकड़ा में करेंगे मिनी स्टेडियम का लोकार्पण

12 फरवरी को छपरौली में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे स्व चौ अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत ।रालोद कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने 12 फरवरी के छपरौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक में विचार विमर्श किया तथा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद  डा राजकुमार सांगवान ने कहा कि, छपरौली में 12 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह, स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इसके लिए सभी रालोद कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, चौधरी अजित सिंह आज भी हमारी आत्माओं में जिंदा हैं।छपरौली में प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम भव्य और विशाल होगा। 

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि, मैंने अपने 48 साल के राजनीतिक जीवन में चौ अजित सिंह जैसा नेता नहीं देखा, जो गरीब मजदूर किसानों की आवाज को मजबूती से बुलंद करते रहे हों। राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठिना ने कहा कि, चौधरी अजित सिंह ने विकास कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र में भाईचारा बढ़ाया व गरीब किसान मजदूर और अल्पसंख्यकों की लड़ाई को सदैव लड़ा । 

7 फरवरी को जयंत चौधरी खेकड़ा में करेंगे मिनी स्टेडियम का उद्घाटन

बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चैयरमैन,जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी 7 फरवरी को खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में आएंगे जयन्त चौधरी कॉलेज में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। मिनी स्टेडियम का निर्माण उनकी सांसद निधि से 50 लाख रुपए से ज्यादा में हुआ है। इस कार्यक्रम में भी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर  हिस्सा लें। 

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चैयरमैन व संचालन इरफान मलिक ने किया । बैठक में पूर्व विधायक वीरपाल राठी डा कुलदीप उज्ज्वल जयकिशोर जयवीर तोमर अश्वनी तोमर राहुल धामा राजू तोमर सिरसली आसिफ चौधरी डा अनिल आर्य उज्ज्वल खोखर संदीप दोघट सुरेश राणा सुरेश मलिक मनोज तोमर रामकुमार चैयरमैन आनन्द छिल्लर जयदेव अंकितवीर अमित चिकारा विनोद सिंह ज्ञानेन्द्र  योगेन्द्र खोखर श्यामसिह नरेश तोमर विनोद खेडा सुशील वत्स जमीरुद्दीन अब्बासी फरवरूद्दीन रिचा सिंह सन्तरा देवी देवेन्द्र धामा गगन धामा विरेन्द्र बैसला धमेन्द्र काठा पप्पू मुखिया विकास बाछोड बबली तोमर आदि उपस्थित रहे।