नगदी व जेवर लेकर विवाहिता फरार, दूसरी ओर प्रेमी संग गई युवती

नगदी व जेवर लेकर विवाहिता फरार, दूसरी ओर प्रेमी संग गई युवती

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के फिरोजपुर गांव से एक विवाहिता हजारों रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवर तथा अबोध बच्चों को लेकर फरार हो गई, जबकि एक अन्य घटना में नंगला बड़ी गांव से एक युवती प्रेमी संग चली गई। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई हैं।

क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव में एक युवती 29 दिसंबर की रात घर में परिजनों के संग सोई हुई थी। सुबह वह घर पर नहीं मिली। रात में ही गायब हो गई थी। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसके पिता का आरोप है कि ,अज्ञात युवक उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया है। उसने पुलिस को अज्ञात युवक का फोन नंबर भी दिया। 

दूसरी ओर फिरोजपुर गांव से एक श्रमिक की पत्नी फरार हो गई।श्रमिक का कहना है कि वह घर में रखे 60 हजार रुपए सोने चांदी के जेवर और दोनों अबोध बच्चों को भी अपने साथ ले गई हैं। तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि ,दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं। युवती और विवाहिता की तलाश शुरू कर दी गई हैं।