महिला ने दबंगों के खिलाफ मारपीट के मामले में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग।
लालगंज रायबरेली।दबंग विपक्षियों द्वारा एक दंपति के साथ की गई मारपीट के मामले उसकी बेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है आपको बता दे रविवार को समय करीब 2 बजे र थाना क्षेत्र के गौरा रुपई गांव की रहने वाली सावित्री वर्मा ने अपने परिजनों के साथ पुलिसअधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अशोक ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर उसके मां-बाप को बेरहमी से लाठी डंडों धारदार हथियार से जमकर मारा पीटा जिसमें उसके पिता को गंभीर चोटें आई है जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा है वेंटिलेटर पर है और उनकी जान का खतरा बना हुआ है वही दबंगों ने मां के हाथ पैर भी तोड़ दिए हैं जिससे उनके हाथ पैर काम नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर मारपीट करने वालों के खिलाफ संबंधित थाने में मामले की शिकायत की थी लेकिन थाने की पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंग विपक्षियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर मारपीट करने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।