चंद्रप्रभ भगवान का मस्तकाभिषेक,बडौत हादसे में दिवगत लोगों को दी श्रद्धांजलि

चंद्रप्रभ भगवान का मस्तकाभिषेक,बडौत हादसे में दिवगत लोगों को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में रविवार को भगवान का मासिक मस्तकाभिषेक धूमधाम व भक्तिभाव के साथ किया गया, जिसमें कई प्रांतों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

आयोजन में प्रथम शांतिधारा विक्की जैन, संयम जैन व यश जैन द्वितीय शांतिधारा रचना जैन, एमके जैन, पंकज जैन व पीयूष जैन ने की। वहीं भगवान का मार्जन करने का सौभाग्य विनेश जैन, अशोक जैन, अनिल जैन व आलोक जैन को मिला। आरती चतुरसेन जैन, शिमला जैन, अमित जैन, ज्योति जैन व अरुण जैन ने की। संगीतकार भजन गायक शुभम जैन बड़ौत द्वारा भगवान की भक्ति आराधना करते हुए विनय पाठ आरम्भ किया। इसके बाद ब्रह्मचारी प्रदीप पीयूष शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र गुरु पूजा के साथ भगवान चंद्रप्रभ विधान में श्रद्धालुओं ने श्रीजी को 72 श्रीफल समर्पित किये। इस दौरान नवकार मंत्र का जापकर बडौत हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। 

आयोजन में क्षेत्र महामंत्री पंकज जैन, रजनीश जैन, पवन जैन, संदीप जैन, बोबी जैन, विनेश जैन, अशोक जैन, अलोक जैन, अनिल जैन, अमित जैन, विपिन जैन, लक्की, विकास जैन, राकेश जैन, प्रवीण जैन, विशाल जैन आदि मौजूद रहे।