दिल्ली व मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के बाद उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। दिल्ली विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद बछरावां के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि यह जो जीत हुई है वह ऐतिहासिक है मिल्कीपुर की जनता ने यह साबित किया है कि अयोध्या के राजा श्री राम थे, है और रहेंगे। आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी पूरे देश के सभी राज्यों में अपना परचम लहराएगी और राष्ट्रहित और जनहित में काम करेगी और एक न एक दिन हमारा देश हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। इस मौके पर भाजपा नेता मनीष गुप्ता, शशांक सैनी, उज्जवल सिंह पटेल, अंशुल पांडे, निश्चय तिवारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।