मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 240 जोड़ों ने लिए सात फेरे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 240 जोड़ों ने लिए सात फेरे।

चित्रकूट: राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर, सीतापुर में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 240 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।

गणेश वंदना के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान गणेश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में जिले के सभी विकासखंडों के 240 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधने का सौभाग्य प्राप्त किया।

गरीब परिवारों के लिए वरदान है यह योजना

विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार हर पात्र कन्या के विवाह में ₹51,000 की धनराशि खर्च करती है।

भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब गरीब माता-पिता को अपनी बेटियों के विवाह को लेकर चिंता रहती थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर गरीब कन्या के हाथ पीले करने का संकल्प पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, खाद्यान्न वितरण जैसी योजनाएं भी समाज के वंचित तबके के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

हिंदू-बौद्ध रीति-रिवाज से हुआ विवाह

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिंदू रीति-रिवाज के अलावा 20 जोड़ों का विवाह बौद्ध धर्म की परंपरा के अनुसार संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।

विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित

समारोह के दौरान नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और गृहस्थी के उपयोगी सामान भी वितरित किए गए। सब रजिस्ट्रार कर्वी राजेश सिंह और मऊ के अमित श्रीवास्तव ने विवाह पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी कराईं।

विवाह के बाद भव्य भोजन व्यवस्था

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने विवाह समारोह के बाद वर-वधू, उनके परिजनों और बारातियों के लिए की गई भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कर्वी चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, राजापुर चेयरमैन संजीव मिश्रा, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भैरों प्रसाद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा (मानिकपुर), सुशील द्विवेदी (पहाड़ी), गुलाब सिंह पटेल (कर्वी प्रतिनिधि), भाजपा महामंत्री आलोक पांडेय, रवि प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश अनुरागी, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, उपजिलाधिकारी पूजा साहू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बोले नवविवाहित जोड़े

कार्यक्रम में शामिल नवविवाहित जोड़े अपनी खुशी छुपा नहीं सके। रामनगर के निवासी सुनील और उनकी पत्नी सीमा ने कहा, "इस योजना ने हमारी शादी का सपना पूरा कर दिया। अब हम नई उम्मीदों के साथ अपने भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं।"

चित्रकूट में आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह केवल परंपरा निभाने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज के उन परिवारों के लिए राहत की किरण था, जिनके लिए बेटी का विवाह आर्थिक रूप से कठिन था।