तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दैनिक मजदूर को रौंदा घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दैनिक मजदूर को रौंदा घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 

रमेश बाजपेई 

जगतपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब प्रयागराज मार्ग पर जिगना गांव के पास अनियंत्रित ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बता दें रोझइया भीखम शाह निवासी सुरेंद्र कुमार रात लगभग 9: बजे मोटरसाइकिल से कहीं निमंत्रण में गए थे। घर वापस लौटते समय जिंगना गांव के पास रायबरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीछे से रौंद दिया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई।सुरेंद्र कुमार दैनिक मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। पत्नी गीता, बेटी दिव्या,बेटा अमन, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी बेसुध हो गई। अचानक सड़क हादसे में हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।सीएचसी अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया कि मृत अवस्था में घायल को लाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा। ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।