दवाई लेने जा रहे युवक को मारपीट कर किया घायल, 7 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दवाई लेने जा रहे युवक को मारपीट कर किया घायल, 7 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के घटोली गांव में दवाई लेने जा रहे युवक पर दर्जन भर युवको ने हमला कर उसे घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर 7 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घटोली गांव निवासी चिराग, पास ही के गांव मुकारी से बुखार की दवाई लेने जा रहा था। तभी उसे दर्जन भर युवकों ने रोक लिया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो उन्होने उस पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भिजवाया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।