संशोधित ही किया जा सकता है बिल, माफ नहीं हो सकता, भैयादास महाराज प्रकरण में बोला विद्युत विभाग

संशोधित ही किया जा सकता है बिल, माफ नहीं हो सकता, भैयादास महाराज प्रकरण में बोला विद्युत विभाग

••12 मार्च से अनशन के नोटिस पर महंत कायम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।डूंडाहैडा के बालाजी आश्रम के महामंडलेश्वर भैयादास महाराज ने 12 मार्च से बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है। इस मामले में बिजली अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा है। उन्होने कहा कि बिल संशोधित तो हो सकता है, माफ करने का कोई प्रावधान नहींं है।

मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ ने अधिकारियों समेत बालाजी आश्रम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मीडिया को लिखित बयान जारी कर कहा कि ,भैयादास महाराज के आश्रम का बिल संशोधित कर भेजा जा चुका है,लेकिन वे बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं।एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि, नियमानुसार उपभोक्ता द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा का मूल्य उसे ही भुगतान करना होता है। तकनीकी कारणों से बिल संशोधित तो होते हैं, लेकिन माफ करने का कोई प्रावधान नहींं है। अब पूरे प्रकरण से मामला गर्मा गया है।