नशा करने से मना करने पर बेटे ने मां को मार डाला, शव ईख के खेत में गड्ढा खोदकर दबाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। मां की हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दबाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल और मां का शव बरामद किया गया।
वादी अमित कुमार पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम शाहपुर बडौली थाना बड़ौत जनपद बागपत ने लिखित तहरीर दी कि वादी के छोटे भाई सुमित पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बडौली ने उसकी मां की हत्या करके साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को ईख के खेत में छिपा दिया है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने मां की हत्या के सम्बन्धित1 हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशांदेही पर मृतका का शव तथा घटना में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल दरांती बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम शाहपुर बडौली थाना बड़ौत का निवासी है तथा उसने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि ,मेरी माँ मुझे नशा करने के लिये रुपये नहीं देती थी तथा उल्टा सीधा कहती थी। वह 3 मार्च को रात्रि मेंं नशा करके घर आया ,तो मेरी माँ मुझे गालियाँ देने लगी, इसी बात को लेकर मैने अपनी मां का दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को गन्ने के खेत में गड्डा खोदकर दबा दिया।