हरी मस्जिद मार्ग निर्माण का चेयरपर्सन बबीता तोमर ने किया श्रीगणेश

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर पालिका परिषद् के वार्ड नंबर 5 में हरी मस्जिद , गुराना रोड के पास 600 वर्ग मीटर लम्बी गली में, 11 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का श्रीगणेश अध्यक्ष बबीता तोमर तथा रालोद नेता अश्विनी तोमर व सभासद श्रीमती समीना द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया।
शहर में हो रहे चौमुखी विकास की कतार में इस कार्य की उपलब्धता यह है कि ,इसमें एक धार्मिक स्थल हरी मस्जिद है तथा यह सड़क पिछले कई वर्षों से नहीं बनी थी। आज सीसी सड़क निर्माण से मस्जिद में आने वाले सभी धार्मिक, पवित्र त्योहार में श्रद्धालुओं एवं आमजन के होने वाले आगमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम में वरुण तोमर, इमरान, लोकेश वत्स, शान महोम्मद आश मोहम्मद एवं मौहल्लावासी, महिला शक्ति की उपस्थिति रही।