एमएम कालेज में खेल प्रतियोगिता: नितिन और कु मिनी बने कालेज के खेल चैम्पियन

एमएम कालेज में खेल प्रतियोगिता: नितिन और कु मिनी बने कालेज के खेल चैम्पियन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में नितिन और छात्रा वर्ग में कु मिनी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज चैम्पियन का खिताब जीता। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

एमएम डिग्री कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता चार मार्च से शुरू हुई थी। इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, हैमर थ्रो, भाला फेंक जैसी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। बीए द्वितीय वर्ष के नितिन कुमार ने छात्र वर्ग में और बीए तृतीय वर्ष की मिनी यादव ने छात्रा वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप हासिल की। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रबंध समिति के मंत्री नरेंद्र शर्मा और प्राचार्य सुनील तोमर ने विभिन्न खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का भी समापन हुआ। शिविर संयोजक डॉ मनोज कुमार और डॉ गुंजन ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। समारोह में प्रबंध समिति के संजय शर्मा, कमल शर्मा, खेल अधिकारी सुनील धीमान सहित कॉलेज के शिक्षक शामिल रहे।