शांति नाथ मंदिर में महामंडल विधान, भक्तिमय कार्यक्रमों ने मन मोहा

शांति नाथ मंदिर में महामंडल विधान, भक्तिमय कार्यक्रमों ने मन मोहा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तहत शुक्रवार को भक्तिमय पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान 16 अर्घ्य चढ़ाकर प्रभु का विधिवत पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और धर्म लाभ अर्जित किया।

शुक्रवार सुबह प्रभु अभिषेक, शांति धारा, मंडप शुद्धिकरण एवं कष्ट निवारक क्रियाएं संपन्न की गईं। विधानाचार्य पं अंकित जैन ने मंत्रोच्चार के माध्यम से पूजन को पूर्ण कराया। भोपाल की लोकेश संगीत पार्टी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो गए। विधान समापन पर प्रभु की महाआरती की गई। 

संध्या काल में प्रभु भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। प्रधान आचार्य पं अंकित जैन ने बताया कि सिद्ध चक्र महामंडल विधान, कष्टों का निवारण कर जीवन में सुख-शांति प्रदान करता है। इस मौके पर राजीव जैन, सूर्य प्रताप जैन, नितिन जैन, आकाश जैन, अमित जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।