टोल कर्मियों पर अभद्रता व मारपीट का आरोप, महिला ने कराई रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।मेरठ - बागपत रोड पर बने टोल प्लाजा पर आधा दर्जन टोल कर्मियो ने कार सवार परिवार पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर अभद्रता का आरोप। विरोध करने पर दी गई जान से मारने की धमकी। कार सवार महिला की तहरीर पर बालैनी थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज।
मेरठ के ढिढाला गांव निवासी सीमा पत्नी शशांक चौधरी पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ कार मे सवार होकर सोनीपत गई थी। बताया कि, जब वह वापस लौट रही थी ,तो बालैनी टोल प्लाजा पर टोल बेरियर खुला हुआ था, जिसपर ड्राइवर ने जब गाड़ी निकाली, तो आगे खड़े आधा दर्जन टोल कर्मियों ने गाड़ी रोककर उनके ऊपर हमला कर दिया,जिससे कार मे सवार बच्चे भी दहशत मे आ गए । उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियो ने जान से मारने की धमकी दी और जमकर अभद्रता की। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को मामले की रिपोर्ट बालैनी थाने मे दर्ज की गई है।