युवा नेता एवं व्यापारी चौधरी रब नवाज को हिंदुस्तान उद्योग मंडल का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर व्यापारियों में दौड़ी खुशी की लहर।

इसरार अंसारी।
मवाना शनिवार को नगर निवासी युवा नेता एवं व्यापारी चौधरी रब नवाज को हिंदुस्तान उद्योग मंडल का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर व्यापारियों ने खुशी की लहर दौड़ गई तथा पदभार मिलने के बाद मवाना पहुंचने पर व्यापारियों ने चौधरी रब नवाज का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर बधाई दी। बता दें कि हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरशद खान ने मेरठ जिले की कार्यकारिणी का गठन करने के दौरान हिंदुस्तान उद्योग मंडल का जिला अध्यक्ष चौधरी रब नवाज को मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौधरी रब नवाज को पदभार ग्रहण कराने के बाद मनोयनीत पत्र देते हुए कहा की चौधरी रबनवाज की मेहनत व लगन व व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ने में बढ़चढ़ का हिस्सा लेने वाले चौधरी रब नवाज को जिला अध्यक्ष पद से नवाजा जा रहा है। हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष चौधरी रब नवाज को बनाए जाने से पूरे जिले के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ी चौधरी रब नवाज को बधाई देने वालों का उनके मवाना उनके आवास पर ताता लगा रहा और फूल मालाओं से व्यापारियों ने स्वागत कर बधाई दी। बधाई देने वालों में हारून मलिक जिया दानिश अली आकाश चित्तौड़िया पवन कुमार प्रमोद कुमार आकाश अग्रवाल भूरे अंसारी कमर अंसारी रियाजुद्दीन मलिक आदि लोगों ने फूल की माला पहनाकर बधाई दी ।