समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीजीआईसी की छात्राओं ने किया मेरठ के इंजीनियरिंग कॉलेज का भ्रमण

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, की कक्षा 9, 10, 11, 12 की छात्राओं ने मेरठ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में भ्रमण कर उच्च कक्षाओं में अध्धयन तथा भविष्य निर्माण की दिशा तय करने का प्रयास किया।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं के भ्रमण प्रस्तावित थे, जिसमें माध्यमिक स्तर की छात्राओं को औद्योगिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराना था, जिससे छात्राओं के अंदर आगे बढ़ने की भावना जागृत हो तथा छात्राओं में नई-नई तकनीकी को देख कर स्वयं को नए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की भावना विकसित हो।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया। उक्त भ्रमण में शिक्षक तथा शिक्षिकाओं में राशिद, राहुल, रेनू, मनीषा, सोनिया, रवीना, रोहित आदि ने प्रतिभाग किया। समस्त छात्राएं बहुत उत्साहित थीं तथा उन्होंने अपने-अपने अनुभव समस्त शिक्षिकाओं के साथ साझा किए।