तीन ब्लाकों के प्रगतिशील गन्ना किसानों ने गन्ना शोध संस्थान मुजफ्फरनगर का किया भ्रमण
गन्ने की नयी प्रजातियों और अन्य जानकारी जुटाई

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | 65 किसानों के प्रगतिशील गन्ना किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एफपीओ बिनोली सभापति देवेंद्र राणा के नेतृत्व में गन्ना शोध संस्थान मुजफ्फरनगर का किया गया स्थलीय भ्रमण।
गन्ना किसानों को गन्ना बीज चयन में आ रही परेशानी को देखते हुए जनपद के छपरोली ,बड़ौत व बिनोली ब्लाक के लगभग 65 किसानों के प्रगतिशील प्रतिनिधिमंडल ने एफपीओ बिनौली के सभापति देवेंद्र राणा के नेतृत्व में अच्छी किस्म की पहचान के लिए गन्ना शोध संस्थान मुजफ्फरनगर का भ्रमण कराया | क्षेत्र अधीक्षक डॉ सीएस पोसवाल ने गन्ने की लगभग 35 प्रजातियों में से 5 प्रजाति, जिनमें c o.14201 13235, 17231, अच्छी पैदावार देने वाली किस्में बताई तथा इनकी बुवाई में प्रयोग की जाने वाली खाद की संतुलित मात्रा कीट पतंगों का नियंत्रण भी बताया।
इस अवसर पर एफपीओ सभापति देवेंद्र राणा ने डॉ सीएस पोसवाल से गन्ने के खेत पर जाकर उत्पादन लागत कम करने तथा उपज बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा की।डॉ पोसवाल ने किसानों को कम पेस्टिसाइड प्रयोग करके अधिक पैदावार लेने की सलाह दी |
इस अवसर पर रणवीर सिंह राजेंद्र तोमर सीईओ पाहुल कुमार कुलबीर सिंह मनोज कुमार पवन कुमार यशवीर सिंह सुदेश पाल जितेंद्र राणा सुधीर तोमर राजवीर सिंह आदि प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।