तो पति ने ही पत्नी हो उतारा था मौत के घाट
हत्यारे पति की चाल का हुआ पर्दाफाश पुलिस ने हत्या में शामिल साथी को भी किया गिरफ्तार हत्या में उपयोग समाग्री को भी पुलिस ने किया बरामद
सुल्तानपुर-बीते दिनों में एक महिला का शव बरामद हुआ था।शव मिलने की सूचना बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।वही पुलिसिया तफदिश में नया मोड़ तब आया जब पुलिस के हाथ ऐसे सुराग लगे कि पुलिस खुद भौचक रह गयी आंखों में मगरमच्छ के आंसू लिए पुलिस के सामने पत्नी की मौत पर फुट फुट कर रोने वाला दर्द का मारा कहे जाने वाला पति ही जब पत्नी का हत्यारा निकला पुलिस ने हत्यारे पति से हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक की रस्सी व एक चाकू बरामद कर लिया है।ये पूरा मामला है करौंदीकला थाना क्षेत्र का।जहा बीते 19 मार्च को एक महिला का शव बरामद हुआ था।पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था,और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।वही अपराधियो को जेल भेजने और फरियादियो के साथ शत प्रतिशत न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए शुमार थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान ने पूरे मामले में हर पहलुओं को खंगाला।अपनी सूझबूझ से आखिरकार हत्यारे पति की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।जो कभी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाया करता था उसने बड़ी बेहरहमी के साथ अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला है।जब पुलिस ने हत्यारे पति अमित अग्रहरि पुत्र पन्ना लाल अग्रहरि से पूछताछ शुरू की तो झूठो का पहाड़ खड़ा करते हुए अपने ही बनाए जाल में खुद ही फसता चला गया और आखिर में अमित की काली करतूतों का काला चिट्ठा खुल गया।अमित के इस घिनौने अपराध में शामिल उसके पिता पन्नालाल अग्रहरि पुत्र स्व काशी प्रसाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।फिलहाल इस हत्याकांड के बाद बिन माँ के 3 बच्चो का पालन पोषण अब राम भरोसे हो गया है।थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान यू तो अपराधियो के प्रति सख्त रहते ही है चाहे जरायम की दुनिया मे उभरते कोई नए छोट भईया हो या शातिर अपराधी सभी जेल भेज उनके मनोबल को पशत करने काम मोहम्मद अकरम खान ने किया है।लेकिन आज इस मिस्ट्री भरे मर्डर को अपनी सुझबुझ के साथ हत्यारों को गिरफ्तार इस बात का एहसास करा दिया कि अगर पुलिस हर पहलुओ पर बारीकी से करेगी जांच तो हर अपराधी के षड्यंत्र का होगा पर्दाफाश होगा।