बिजली को तड़पते रहे लोग
5 घंटों से भी ज्यादा देर तक बिजली को तरसते रहे क्षेत्र के लोग
- बिना पूर्व सूचना दिए नियम विरुद्ध बिजली बाधित करने का मामला
थानाभवन- विद्युत उपभोक्ताओं को बिना पूर्व जानकारी दिए विद्युत विभाग ने लगभग 5 घंटे से भी ज्यादा तक बिजली को बाधित कर दिया। जिसके कारण कस्बा थानाभवन सहित कई जगहों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी ने दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण कर रही हाईवे कंपनी के कर्मचारियों से मिलकर नियम विरुद्ध लाइन शिफ्टिंग का काम कराया है।
थानाभवन कस्बे सहित कई अन्य जगहों की अचानक विद्युत सप्लाई दोपहर लगभग 12:00 बजे से बंद कर दी गई। जब घंटों तक भी क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई तो विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत कर्मचारियों से बिजली बाधित होने के बारे में जानकारी मांगी। जिसके बाद जानकारी मिली की जलालाबाद से लुहारी जाने वाले मार्ग पर जिस जगह पर दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। उस जगह पर हाई टेंशन लाइन को विद्युत विभाग के कर्मचारी शिफ्टिंग करने का काम कर रहे हैं और इसको लेकर उपखंड अधिकारी थानाभवन ने बिजली का शटडाउन लिया है। जब मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार लोग मौके पर पहुंचे तो विद्युत अधिकारी एवं हाईवे कंपनी के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और तितर-बितर होते दिखाई दिए। वही नियमों के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली बाधित करने से पहले विद्युत विभाग द्वारा विज्ञप्ति निकाली जाती है एवं लोगों को जानकारी दी जाती है। वही पूरा स्टीमेट आदि बनाकर काम किया जाता है। सूत्रों की मानें तो लाइन शिफ्टिंग के इस काम में नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र में करीब 5 घंटे से भी ज्यादा तक बिजली को बाधित किया गया। जिसके कारण लोग परेशानी का सामना करते रहे। वही जनपद के एंटी पावर थेफ्ट थाने में बाबरी उप केंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार ने भी इसी तरह से बाबरी क्षेत्र में नियम विरुद्ध लाइन शिफ्टिंग कराने के मामले में बिजली बाधित करने को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों से मांगी गई तो उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच करा जानकारी देने की बात कही। स्थानीय कई लोगों ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं बिजली मंत्री एके शर्मा को भी ट्विटर हैंडल के जरिए कर क्षेत्र में विद्युत चालू करने की शिकायत की है।