एक साल के मासूम बेटे को गला दबाकर मारा, हिरासत में आरोपी मां
मां और शिशु के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ही अपने एक साल के बेटे की कातिल बन गई। बताया गया कि मामूली कहासुनी के बाद मां ने अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर र्दी

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही हाथों अपने एक साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर डाली। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ऊन थानाक्षेत्र के गागोर गांव निवासी पंकज पुत्र वीरेंद्र की साल पहले गायत्री पुत्री रामकिशन गांव मीननगर बघरा के साथ शादी हुई थी। पंकज व गायत्री का एक साल का पुत्र था। 14 अप्रैल की शाम को पंकज सब्जी लेकर बाजार से घर आया। पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा। खाना बनाने को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई।