निशानेबाज संगम पंवार का अलवर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के साई सेंटर के लिए हुआ चयन

निशानेबाज संगम पंवार का अलवर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के साई सेंटर के लिए हुआ चयन

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।जौहडी स्थित दादी चंद्रो शूटिंग रेंज के प्रशिक्षु निशानेबाज संगम पवार का अलवर स्थित साईं प्रशिक्षण केंद्र पर चयन हुआ है। गांव तथा क्षेत्र के निशानेबाजों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी शूटिंग रेंज का नाम रोशन करने का आह्वान किया है। 

ईदरीशपुर गांव के किसान रामछैल पंवार का प्रतिभावान पुत्र संगम पंवार इस समय जौहडी स्थित दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहा है। कोच वाजिद अली ने बताया कि, संगम ने

राजस्थान के अलवर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में चयन के लिए 12 से 14 फरवरी तक आयोजित हुए सलेक्शन ट्रायल में एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लिया था ,जिसमें उसने सटीक निशाने लगाकर व कई कठिन शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की थी।

खेल प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी शिव कुमार सैनी द्वारा जारी चयन पत्र मंगलवार को संगम को प्राप्त हुआ। चयनित निशानेबाज एक सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंच कर प्रशिक्षण प्रक्रिया में भाग लेगा। चयन होने पर रेंज संस्थापक विनोद तोमर, निदेशक सुमित राठी, शेफाली तोमर, अक्षित डबास, निहाल, नमन कुमार, रवि पाल,तन्नू, वंशिका,अक्षिता, अफसर, देव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।