पुलिस लाइन्स में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन शिविर का किया आयोजन।

पुलिस लाइन्स में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन शिविर का किया आयोजन।

विशेषज्ञों ने छात्रों को उनके उचित कैरियर के चुनाव के संबंध में दी जानकारी।

एटा। पुलिस लाइन्स में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काउंसलर आर. के. पाराशर तथा योगेश त्रिवेदी ने अपने पढ़ाई के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं छात्र छात्राओं के जीवन की अपार संभावना के प्रति अपने अनुभव साझा किए उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं को यह बताया कि किसी भी कैसे एवं किस विषयों का चयन करना चाहिए आदि विषयों पर चर्चा कर करियर से संबंधित बहुत सी बारीकियां साझा की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, उसी मार्ग पर आगे बढ़ते जाएं। सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें, डिप्रेशन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें एवं दैनिक अखबारों/पत्रिकाओं को आदत में शामिल करें। काउंसलिंग के दौरान वेलफेयर प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार शर्मा, आरक्षी दीपक चौधरी तथा महिला आरक्षी प्रतिभा यादव उपस्थित रहे।