शामली के हींड गांव में दो मासूमों की जघन्य हत्या के आठ दिन बाद भी पीडित परिवारों को न मदद न गिरफ्तारी
••सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने शोकाकुल परिवारों के दर्द को किया साझा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। शामली जनपद की थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के हींड गांव के दो मासूम बच्चों के अपहरण और हत्या किए जाने के आठ दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर सपा मजदूर सभा व अंबेडकर सेना के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है।सपा नेताओं ने हींड गांव में जाकर पीड़ित व शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा जघन्य हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग करते हुए पुलिस व प्रशासन से पीडित परिवारों के लिए सहायता राशि की भी मांग की है।
अंबेडकर सेना के प्रदेश महासचिव तथा सपा की किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नफीस सिद्दीकी ने बताया कि, शामली के हींड गांव में 28 अगस्त को दलित मासूम विशू पुत्र रोहतास व खालिक पुत्र आजिब का अपहरण कर लिया गया था। ग्रामीणों सहित पुलिस ने ड्रोन व डाग स्क्वाड की मदद से 30 अगस्त में दोनों मासूमों के शवों को एक भट्टे के पास पानी के गहरे गड्ढे से बरामद किया गया था। कहा कि,दोनों मासूम बच्चों के ऊपर रसायन आदि डालकर इस तरह से नृशंस हत्या की ग ई थी, कि शवों की पहचान उनके कपडों से ही हो सकी थी। कहा कि,घटना के आठ दिन बाद तक भी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जघन्य हत्याकांड के दोषियों का पता लगाने में नाकामयाब रहने तथा जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित शोकाकुल परिवारों के लिए आर्थिक मदद न किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
सपा मजदूर सभा के नेता नफीस सिद्दीकी के नेतृत्व में शामली के हींड गांव में शोकाकुल व पीडित दलित व मुस्लिम परिवारों के मध्य जाकर संवेदना व्यक्त की और सपा सुप्रीम अखिलेश यादव को भी जघन्य हत्याकांड के खुलासे में बरती जा रही निष्क्रियता की जानकारी देने की बात कही है। इस दौरान उनके साथ शामली सपा के वरिष्ठ नेता वतन सैनी, सलीम सिद्दीकी कादिर, गुलफाम सिद्दीकी आदि शामिल रहे।