तमिलनाडु के मंत्री व मुख्यमंत्री के पुत्र द्वारा की गई धर्मविरोधी टिप्पणी पर सख्त कार्यवाही को दिया ज्ञापन

सनातन धर्म बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोरदार प्रदर्शन

तमिलनाडु के मंत्री व मुख्यमंत्री के पुत्र द्वारा की गई धर्मविरोधी टिप्पणी पर सख्त कार्यवाही को दिया ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत । तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान से क्षुब्ध व आक्रोशित सनातन धर्म बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया तथा दोषी मंत्री के विरुद्ध सख्त कार्यवाही एवं सजा दिलाने हेतु राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि,उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर अकाउंट) में लिखा कि, ऐसे शून्य इतिहास वाले सनातनियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए डीएमके के कामरेड को साधुवाद। हम फासिस्टों को चुनावी मैदान में हराएंगे और सनातन को खत्म करेंगे।कहा कि, उदयनिधि ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू की तरह बताते हुए, इसे खत्म किया जाना की बात कही है तथा वह नरसंहार का भी आह्वान कर रहे हैं।

ज्ञापन में बताया गया है कि,भारत की 80 प्रतिशत आबादी सनातन धर्म का पालन करती है ,उसके लिए घोर आपत्तिजनक बयान और नर संहार की बात सीधे सीधे भारतीय संविधान को चुनौती है और ऐसे लोग सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश में एक अहम रोल निभा रहे हैं। ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू हितों और हिंदू धर्म की अवहेलना करते हैं और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि इनकी बुनियादी सोच ही हिंदू विरोधी है। कहा कि ,ऐसे लोग देश की अखंडता एवं एकता के लिए घातक हैं और इन पर कठोर कार्यवाही बेहद जरूरी है ,जिससे देश में शांति कायम रह सके। 

इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान आचार्य राजेंद्र , जिला मंत्री एड मनोज कुमार , युवा सहायता फाउंडेशन के कार्यकर्ता एड गौरव, सुमित एड, मनोज एड, आर्य समाज तेडा आचार्य गिरवर ,उम्मीद फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशिका शर्मा, जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल, प्रमोद त्यागी प्रवीण त्यागी, सुनील त्यागी, दीपक मानव, प्रवीण आचार्य, पूजा शर्मा एड, श्रीकांत राजपूत, कमल कुमार, मुकेश सैनी, अनीता, राजीव कुमार, नितिन जैन, सनातन धर्म संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।