गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराएगा सहकारी बैंक, खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र: ललिता शर्मा

गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराएगा सहकारी बैंक, खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र: ललिता शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। तहसील क्षेत्र की निबाली सहकारी समिति पर सहकार से समृद्धि कार्यक्रम में सहकारी बैंक बागपत-मेरठ की निदेशक ललिता शर्मा ने सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की अपार संभावनाएं व्यक्त की और ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य है गांव के लोगों का शहर की ओर पलायन करने से रोकना। गांव में ही रोजगार के लिए सहायता देने को सहकारी बैंक प्रयासरत है ,जिससे गांव में ही रोजगार  सर्जित हों। इस अवसर पर उन्होंने सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समिति बनाने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, समितियों पर सीएससी केंद्र खुलवाए गए हैं ,जिससे किसानो को काफी सुविधा हुई है। बताया कि,  जल्द ही प्रधानमंत्री जन औषधालय भी समितियों पर खोले जायेंगे। ऐसी अन्य योजनाओं से समितियों से जुड़े किसानो को लाभ पहुचाया जायेगा। 

इस दौरान नए सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। उपसभापति कैलाश, सचिव रामनरेश यादव, भूले, सुरेंद्र, मुनेशा, प्रह्लाद सिंह, ताहिर, कपिल,आशमोहम्मद, सुनील,राम, अशोक, सभी डायरेक्टर, डेलीगेट व काफी संख्या में किसान भी बैठक में उपस्थित रहे।