17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयुष्मान भव: अभियान के तहत नगरों व गांवों में होंगे स्वास्थ्य मेले व शिविर*

17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयुष्मान भव: अभियान के तहत नगरों व गांवों में होंगे स्वास्थ्य मेले व शिविर*

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । नगर की सीएचसी में राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भव ,अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पांच प्रमुख घटक के बारे में जानकारी दी गई ,इसमें सेवा पखवाडा, आयुष्मान आपके द्वार,आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा , आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान नगरीय से संबंधित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजन होंगे। 

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे तथा आयुष्मान मेले के अन्तर्गत प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाए जाएंगे ,जिनमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर गैर संचारी रोगों की जांच की जायेंगी । इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार बीपीएम सचिन मलिक नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक डॉ राजीव त्यागी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रेता सिंह डॉ राहुल कुमार डॉ मो अहमद भाजपा नगर अध्यक्ष अमित जैन नगर महामंत्री गौरव शर्मा संदीप कुमार कोताना आदि भी मौजूद रहे।