अग्रवाल मंडी के लायंस क्लब को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सम्मानित, जिलाधिकारी ने दिया सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न 

अग्रवाल मंडी के लायंस क्लब को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सम्मानित, जिलाधिकारी ने दिया सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिला संयुक्त अस्पताल के सभागार में आयुष्मान भव:,योजना को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा प्रारंभ करने के सजीव प्रसारण के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ महावीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर द्वारा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

उल्लेखनीय है कि,लायंस क्लब अग्रवाल मंडी द्वारा टीबी रोगियों को राज्यपाल द्वारा निर्देशित योजना के अंतर्गत कई वर्षों से 50 टीबी रोगियों को पुष्टाहार उपलब्ध करा रहा है ।वरिष्ठ समाजसेवी व पीडितों के हमदर्द लायन अभिमन्यु गुप्ता को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि,दूसरी संस्थाओं को भी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी से प्रेरणा लेनी चाहिए । वहीं सीएमएस डॉ एसके चौधरी ने अभिमन्यु गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि ,आपके द्वारा जिला संयुक्त अस्पताल को समय समय पर सहायता सामग्री प्रदान की जाती है और वर्ष में 7 - 8 रक्तदान शिविरों का आयोजन करने में भी सहयोग देते हैं ।इस अवसर पर डॉ अजेंद्र मलिक डॉ यशवीर सिंह डॉ चैतन्य डॉ ऐश्वर्या चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी करतल ध्वनि से स्वागत किया और बधाई दी। 

दूसरी ओर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में लॉ पंकज गुप्ता सचिव रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल डॉ रामलाल डॉक्टर कमला अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष ला सुनील मित्तल , जॉन चेयरपर्सन ला संदीप अग्रवाल ला हंसराज गुप्ता ला ईश्वर अग्रवाल अग्रवाल ने लायन अभिमन्यु गुप्ता के माध्यम से लायंस क्लब को मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है।