सुशासन दिवस पर आयोजित शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी

सुशासन दिवस पर आयोजित शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्बर के मध्य सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय/पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के दौरान 19 से 21 दिसम्बर तक जनपद की 68 ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत राही, डिडौली, गुलूपुर, देदौर, बेहटाकला, डुमटहर, सहनीपुर, देवपुर, कनहा, गौराहरदो, कन्दरावां, हटवां, सुदामापुर, उसरैना, पोखरनी, गुढ़ा, नीमटीकर, सूची, डीह, एवं बभनपुर की ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर के माध्यम से सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जन समस्याओं की शिकायतों का निवारण कराने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को तत्परता के साथ उपलब्ध करने की जानकारी दी गई। विशेष कैंप में माध्यम से जिन योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिन पर जॉचोपरान्त पात्रता के आधार पर लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। सुशासन दिवस पर आयोजित विशेष कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे ग्राम वासियों को योजनाओं की जानकारी होने के साथ-साथ उन्हे कैम्प के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।