स्वच्छता ही सेवा"अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक तथा जनपद के समस्त थाना/कार्यालयों/पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान किया गया-

रायबरेली।_स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत"01 घंटा, श्रमदान" "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में श्रमदान किया गया तथा महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों/क्षेत्राधिकारी कार्यालयों/पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारीगणों द्वारा 01 घंटा, श्रमदान" अभियान के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर थाना परिसर, थाना कार्यालय एवं शस्त्रों की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। प्रत्येक थानों पर उच्चस्तरीय स्वच्छता, जनोपयोगी सकारात्मक माहौल बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा सभीक्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।