खादी वस्त्र भंडार का शुभारंभ,खादी वस्त्र ही नहींं, विचारधारा भी : केपी मलिक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत| नगरपालिका कॉम्प्लेक्स में खादी वस्त्र भंडार का प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक ने फीता काटकर शुभारंभ किया तथा कहा कि, खादी एक वस्त्र ही नहींं, विचारधारा भी है।
स्थानीय भाजपा विधायक व राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि,हमें दैनिक जीवन में खादी को अपनाना चाहिए। जिससे खादी वस्त्र को बढ़ावा मिल सके। दुकान के मालिक नितिन चौधरी ने कहा कि ,दुकान पर सभी प्रकार के खादी वस्त्र उपलब्ध हैं। इस दौरान भाजपा नेताओं ने खादी वस्त्रों की खरीदारी की। उद्घाटन समारोह में रामभरोसे भाई जी, जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष अमित जैन, भट्टा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम राणा, महिला मोर्चा महामंत्री बोबील चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन मलिक, हिमांशु शर्मा, विनय ठाकुर, अंकित बड़ौली, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर पुआल में जलाया
ये भी पढ़े
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पिछले महा हुई थी शादीये भी पढ़े
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा मौत