लगातार बिखरते व पिछडते जा रहे ब्राह्मण समाज के उत्थान व एकजुट रखने के लिए की बैठक
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । ललियाना गांव में ब्राह्मण समाज की बैठक में भगवान् परशुराम को नमन करते हुए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और एकजुटता पर बल देने का आह्वान किया गया।
ललियाना गांव की बैठक में मनोज शर्मा ने कहा कि, ब्राह्मण समाज लगातार बिखरता और पिछडता जा रहा है ,यह पिछडापन आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में बढने से एकाकीपन, निराशा तथा हीनभावना को दूर करने की जिम्मेदारी संपन्न, अनुभवी और सम्मानित लोगों को निभाने के लिए आगे आना होगा, साथ ही हर क्षेत्र में सभी के एक होने की जरूरत है । कहा कि, हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य करें, बच्चों की उच्च शिक्षा पर बल दें , समाज में गरीब परिवारों की बेटियों की शिक्षा और शादी में मदद करें , फिजूल खर्ची पर रोक लगे । बैठक की अध्यक्षता मनोज व संचालन लीलू शर्मा ने किया । इस मौके पर नत्थू शर्मा, सागर,सजीत,धर्मवीर आदि मौजूद रहे।