सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
अक्तूबर की तरह इस बार भी रैंकिंग में प्रदेश में अव्वल रखने की कवायद
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस संदर्भों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में लंबित व अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कल देर तक चली समीक्षा बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें तथा आंकड़ों को सीएम डैश बोर्ड पर ससमय एवं त्रुटिविहीन भेजें । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को 15वें वित्त में मंडल में अच्छीस्थिति न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं पशु पालन विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष निराश्रित गोवंश को गौशाला में संरक्षित करने व टीकाकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए ।कहा कि, कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे ,अपने कार्य व दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें और आम आदमी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए तथा कहा कि, रैंकिंग में कोई गिरावट नहीं आनी चाहिए।उपनिदेशक कृषि को कृषि विभाग व पीएम किसान सम्मान निधि में कृषकों के ई-पेमेंट पर आने वाली समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग की योजनाओं तथा आवासों के निर्माण की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को योजनाओं की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। सहायक श्रम आयुक्त को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए कहा । पूरी हुई परियोजनाओं को विभाग डैश बोर्ड पर परिलक्षित करें।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 50 लाख ₹ से अधिक लागत की पूर्ण व अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को समय से अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डीएसटीओ, उपायुक्त उद्योग अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।