जीजीआईसी बागपत में 12 को होगी जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता

जीजीआईसी बागपत में 12 को होगी जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अपनी संस्था से कक्षा 9 से 12 तक के वैज्ञानिक प्रतिभावान् छात्र छात्राओं को माडल के साथ प्रतिभाग कराने को डीआईओएस ने लिखा पत्र। 

जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक व जीजीआईसी बागपत की प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा ने बताया कि, प्रदर्शनी में चयनित 15 माडलों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार 1-1 हजार के दिए जाएंगे। जिले के चयनित माडलों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। इसी क्रम में वैज्ञानिक प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर भी सम्मान, पुरस्कार व नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।