जैन संत आचार्य सुनील सागर का 35 मुनि और आर्यिका माताओं का बड़ौत के लिए मंगल विहार

••पिलाना, सराय और धनौरा में विश्राम करते हुए 12 दिसम्बर में नगर प्रवेश
•• बडौत में भव्य स्वागत के लिए तैयारियां तेज, सभी मंदिर कमैटी भी जुटी
संवाददाता नीतीश कौशिक
त्रिलोक तीर्थ बडागांव, बडौत ।एशिया प्रसिद्ध जैन तीर्थभूमि अतिशय क्षेत्र बडागांव से आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ने अपने संघ सहित बड़ौत के लिए मंगल विहार किया। इस दौरान आचार्य संघ पदविहार करके नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, पिलाना पहुंचे, जहां उनका रात्रि विश्राम पिलाना मे होगा।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे आचार्य संघ पिलाना से विहार करके, दिगंबर जैन मन्दिर अमीनगर सराय पहुचेंगे । सराय मन्दिर मे ही संघ की आहारचर्या होगी। आहारचर्या के बाद लगभग 1 बजे आचार्य संघ सराय से विहार करके धनौरा जैन मन्दिर पहुचेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।12 दिसंबर को सुबह लगभग 7 बजे धनौरा से आचार्य संघ विहार करके, सुबह 8 बजे श्री मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन मन्दिर, दिल्ली रोड बडौत पहुचेंगे।
बताया कि,आचार्य संघ की शोभा यात्रा श्री मुनिसुव्रतनाथ मन्दिर से सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होकर,कोताना रोड, नेहरू मूर्ति, महावीर मार्ग होते हुए अजितनाथ सभागार मंडी पहुुंचेगी, जहां पर आचार्य श्री का मंगल आशीष प्रवचन होगा। शाम को 5.45 पर गुरुभक्ति अजितनाथ सभागार में होगी।
इसबीच आचार्य संघ के बड़ौत में मंगल प्रवेश के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। पूरे नगर को तोरण द्वार और झालरों से सजा दिया गया है।पूरे नगर के जैन समाज में आचार्य संघ के प्रवेश हेतु विशेष उत्साह है। श्री अजितनाथ मन्दिर कमेटी,श्री शांतिनाथ मन्दिर कमेटी,श्री मुनिसुव्रतनाथ मन्दिर कमेटी, श्री महावीर स्वामी परमागम मन्दिर कमेटी और नगर की सभी जैन मन्दिर कमेटी व धार्मिक संस्थाएँ आचार्य संघ के बड़ौत प्रवास की तैयारियों मे अपने स्तर से भी जोरशोर से जुटे हुए हैं।