यमुना नदी में पाइप लाइन से गैस रिसाव की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए काम शुरू

यमुना नदी में पाइप लाइन से गैस रिसाव की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए काम शुरू

••चार माह पूर्व हुए गैस रिसाव से जागोस को हो गया था खतरा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । तहसील क्षेत्र के जागोस गांव के पं मदन मोहन मालवीय गेट से शुरू हुआ गैस पाइप लाइन का काम । तीन किमी तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करने के लिए गैस पाइप लाइन कंपनी के अधिकारियों ने गांव में मशीनों द्वारा लाइन बिछाने का कार्य यमुना नदी तक शुरू कर दिया है । 

बता दें कि, चार माह पूर्व भारी बरसात  और यमुना नदी की तेज धार के चलते अचानक गैस की पाइपलाइन फट गई थी , जिससे गांव में हड़कंप मच गया था । उस दौरान अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और हरियाणा के दादरी गांव से पाइपलाइन को बंद कर दिया गया था । लगातार घंटों की मरम्मत के बाद पाइप लाइन का रिसाव रुक सका था। 

उस समय गैस पाइपलाइन के प्रबंधक ने बताया था कि ,जल्दी ही यमुना नदी से लेकर गांव के पं मदन मोहन मालवीय मार्ग तक पाइपलाइन बिछा दी जाएगी। बताया कि, गांव में पाइपलाइन बिछाने वाली सभी मशीन कर्मचारियों को उपलब्ध करा दी गई हैं तथा कर्मचारी अपने-अपने काम में जुट गए हैं। दो-चार दिन के अंदर जल्दी कार्य शुरू कर दिया जाएगा । इस संबंध में जब एसडीएम सुभाष सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, गांव में पाइपलाइन बिछाने वाली सभी मशीन पहुंच गई है एक-दो दिन में कार्य चालू हो जाएगा।