निरोजपुर गुर्जर से भाजपा किसान मोर्चा ने शुरू किया ग्राम परिक्रमा अभियान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत । विधानसभा क्षेत्र के गांव निरोजपुर गुर्जर में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा अभियान का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रताल से प्रारंभ किया । इस दौरान कार्यक्रम को सैकड़ों किसानों ने ग्राम निरोजपर गुर्जर के पंचायत घर में एलईडी के माध्यम से देखा।
ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष नितिन चौधरी ने कहा कि ,यह कार्यक्रम आज से पूरे देश में शुरू हो गया है और प्रतिदिन भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, भाजपा संगठन सहित किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे और उनके विचार भी सुनेंगे । कार्यक्रम पूरे जनपद में प्रत्येक दिन किया जाएगा । कार्यक्रम में संयोजक ग्राम प्रधान निरोजपुर गुर्जर संदीप चौधरी व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।