जैन मिलन की बैठक में शाकाहार अभियान और सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका का आह्वान
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। अखिल भारतीय जैन मिलन की बैठक में शाकाहार, सद्व्यवहार और सौहार्द के साथ ही सहयोग व सम्मान में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
समाजसेवी व जीवमात्र के संरक्षण में विशेष भूमिका निभाने वाले प्रदीप जैन की आवास पर आयोजित नगर की जेन मिलन शाखा की बैठक में वयोवृद्ध समाजसेवी जनेश्वर दयाल जैन ने कहा कि, समाजसेवा के साथ ही घायल पशुपक्षी की सेवा में संगठन सक्रिय है।बताया कि, मरीजों की सेवा के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी पिछले वर्ष शुरू की गई थी, जिसका आसपास के क्षेत्रों में भी उपयोग किया जा रहा है। श्मशान घाट पर प्रबंधन और अन्य कई मुद्दों पर भी सकारात्मक प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में जनेश्वर दयाल जैन प्रदीप जैन अमित जैन राकेश मोदी समर जैन जिनेश जैन राहुल जैन सुमार जैन आदि मौजूद रहे।