बाइकों की भिडंत में घायल युवक की मौत, कोहराम  

दूसरे का मेरठ में चल रहा है उपचार, मृतक का अंतिम संस्कार

बाइकों की भिडंत में घायल युवक की मौत, कोहराम  
झिंझाना। क्षेत्र के कैराना झिंझाना मार्ग पर गांव गोगवान चौराहे पर सोमवार की देर रात्रि दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायल युवक ने दम तोड दिया। वहीं दूसरे घायल युवक का मेरठ में उपचार चल रहा है। परिजनों ने युवक की मौत के पश्चात गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। सोमवार की देर शाम क्षेत्र के गांव मछरोली निवासी परिवार के भाई रोहित पुत्र तारा व गौरव पुत्र अंग्रेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत जा रहे थे जब वह झिंझाना कैराना मार्ग पर गांव गोगवान के पास पहुंचे तो सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई जिसमे दोनों भाई गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सवार एक युवक अक्षय निवासी बुच्चाखेडी की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया था, मुजफ्फरनगर जाते समय रोहित ने रास्ते में ही दम तोड दिया था। जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया, परिजन रोहित के शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अपने घर ले आये और मंगलवार की सुबह गमगीन माहौल में रोहित के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि घायल दूसरे भाई गौरव का मेरठ में उपचार चल रहा है जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जेल में बंद भांजे को लेने जा रहा था रोहित
झिंझाना। झिंझाना कैराना मार्ग पर दुर्घटना में हुई रोहित की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा कि रोहित व गौरव घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत अपने भांजे गुड्डू को लेने जा रहे थे क्योंकि गुड्डू पानीपत की जेल में बंद था जिसको देर शाम जेल से रिहा किया गया था। रोहित की लगभग डेढ वर्ष पूर्व पानीपत निवासी आरती से शादी हुई थी जबकि मौत ओर जिंदगी के बीच लड़ रहा गौरव अविवाहित हैं।