खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई कई स्पर्धाएं

खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई कई स्पर्धाएं

सिल्वर बैल्स स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
शामली। शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया। विजेता छात्रों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
जनकारी केे अनुसार शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में चल रही मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ मार्च पास्ट व मशाल प्रज्जवलन से हुआ। मुख्य अतिथि पीएमजी डिप्टी कमांडेंट एनएसजी गौरव बालियान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा किड शेपर कंपनी के विकास राणा तथा अजित बंसल गेस्ट आफ ऑनर रहे। शनिवार को कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता व दादा-दादी भी ट्रैक पर खूब दौडे। मुख्य अतिथि गौरव बालियान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके अनुशासन की प्रशंसा की तथा उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एके गोयल ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर अरूण बंसल, अतुल  बंसल, अनिल गोयल, मानस संगल आदि भी मौजूद रहे।