किसान पारंपरिक खेती के साथ अन्य विकल्प से अपनी आय बढ़ा सकते हैं। चांदनी सिंह

उरई। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत लाभान्वित दीपा पटेल ने विकास खंड कोंच गांव अंडा में अपनी निजी भूमि पर बायो फलॉक 50 टेंक 04 मीटर व्यास मछली पालन प्लांट लगया जिसका आज जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और ग्रामीणों के लिए रोजगार के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर और भी किसान आय में बेहतर वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में पारंपरिक खेती के साथ-साथ किसान आय के अन्य विकल्प तलाशने में लगे हैं किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मछली पालन करके किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से मछली पालने वाले किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 लाभार्थी दीपा पटेल ने ऑनलाइन आवेदन किया था जो मत्स्य विभाग से अनुदान के पश्चात इस योजना की प्रोजेक्ट लागत 50 लाख के सापेक्ष लाभार्थी अंश 40 एवं विभागीय अनुदान धनराशि 60 प्रतिशत ( केन्द्राश 18 लाख व राज्यांश 12 लाख ) कुल अनुदान धनराशि 30 लाख उपलब्ध कराने के पश्चात योजना संचालित की गई है। जिलाधिकारी ने लाभार्थी दीपा पटेल को इस योजना को स्थापित करने पर प्रोत्साहित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने बताया कि जनपद का पहला बायो फलांक टेंक है जिसमें 7 महीने में 8 कुंटल प्रति टेंक मछलियों का उत्पादन किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य दीपमाला सिंह, लाभार्थी दीपा पटेल आदि मौजूद रहे।