शहर में बुखार का जबरदस्त प्रकोप, अस्पतालों में भीड़

शहर में बुखार का जबरदस्त प्रकोप, अस्पतालों में भीड़
सरकारी अस्पताल में मरीजों को करना पड रहा घंटों इंतजार
चिकित्सकों के कक्ष व दवाई खिडकी पर रहती है भारी भीड

शामली। शहर में डेंगू, वायरल बुखार व नजला जुकाम का जबरदस्त प्रकोप होने से लोगों में दहशत बनी हुई है। बुखार से पीडित मरीजों की सरकारी अस्पताल में भारी भीड लगी हुई है। चिकित्सकों के कक्ष के बाहर भी मरीजों की लाइन लगी है। वहीं दवाई लेने के लिए भी मरीजों को घंटों इंतजार करना पड रहा है। वहीं प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बुखार से पीडित मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों डेंगू के साथ-साथ वायरल बुखार, नजला जुकाम का जबरदस्त प्रकोप फैला हुआ है। लोग सबसे ज्यादा वायरल बुखार से पीडित होकर अपना उपचार कराने के लिए सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्तपाल में तो मरीजों की इतनी भीड है कि कक्षों के बाहर बैठे मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड रहा है। दवाई लेने के लिए भी लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। शहर व आसपास के देहात क्षेत्रों में भी डेंगू के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, वहीं बुखार से भी कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई मरीज अस्पतालांे में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। कुछ मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें मेरठ, दिल्ली अथवा पानीपत के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। देहात क्षेत्रों में हालत ज्यादा खराब है। कई गांवों में इन दिनों बुखार का इतना आतंक है कि घर-घर में लोग बुखार से पीडित हो रहे हैं। शहर के कई मौहल्लों में भी वायरल बुखार ने अपना कहर बरपा रखा है। छोटे बच्चों से लेकर बडे तक सब बीमार पडे हुए हैं। दूसरी ओर चिकित्सक भी मरीजों से इस मौसम में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से डेंगू व वायरल बुखार फैल रहा है, इसलिए इस मौसम में विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने घरों व आसपास साफ सफाई रखें, पानी को कहीं भी जमा न होने दें क्योंकि ऐसे में मच्छरों की तादाद बढती है, दिन मेें भी पूरी बांह के कपडे पहनें, रात में सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छरनाशक दवाईयों का प्रयोग करना चाहिए। अगर बुखार की शिकायत हो तो चिकित्सक से परामर्श कर अपने खून की जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि समय से उपचार किया जा सके।