धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया गोपाष्टमी का त्यौहार

धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया गोपाष्टमी का त्यौहार

महिलाओं ने गौमाताओं की पूजा अर्चना कर खिलाया हरा चारा

शामली। मंगलवार को गोपाष्टमी का त्यौहार पूरे उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मौहल्ला पंसारियान स्थित गौशाला में भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने गौमाताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें हरा चारा खिलाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोपाष्टमी का त्यौहार शहर में पूरे उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने मौहल्ला पंसारियान स्थित गौशाला पहुंचकर गौमाताओं की पूजा अर्चना करते हुए उनके गले में फूलों की माला डालकर उन्हें हरा चारा खिलाकर सेवा की। इस पर महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यावस्था में गौचरण लीला आरंभ की थी जिसमें उन्होंने गायों को चराने का काम किया था। इस दौरान बहुत सारी ऐसी लीलाएं हैं जिनसे मानव जीवन का उद्धार हुआ था, तभी से लेकर आज तक गोपाष्टमी का त्यौहार पूरे उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया जाता है। इस दिन गौशालाओं में गौमाताओं की पूजा अर्चना की जाती है।