उल्लास से मनाया गोपाष्टमी का त्यौहार, रातभर हुए भजन कीर्तन

उल्लास से मनाया गोपाष्टमी का त्यौहार, रातभर हुए भजन कीर्तन
थानाभवन। कस्बा स्थित पंचतीर्थी आश्रम में गोपाष्टमी का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गौमाताओं की पूजा अर्चना की। देर रात तक कार्यक्रम जारी रहा। जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित पंचतीर्थी आश्रम में गोपाष्टमी का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बा सहित आसपास के देहात क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आश्रम पहुंचकर गौमाताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें चारा खिलाया। इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जो देर रात तक जारी रहा। वहीं मौहल्ला छत्ता बंगला स्थित अमर हरि मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महंत स्वामी रामदेव महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण एवं उनके द्वारा आज ही के दिन गौचरण से जुडी लीलाएं की गयी थी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरी रात भजन कीर्तन किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे