नेट परीक्षा देकर बच्चों ने किया अनुभव 

नेट परीक्षा देकर बच्चों ने किया अनुभव 
कैराना। विभागीय परीक्षा निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) का प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे पर्यवेक्षक शैंकी गर्ग की निगरानी मे आयोजन किया गया।   
 बुधवार को प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने जानकारी दी कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य था की बच्चों ने अब तक कितना सीखा है। परीक्षा मे बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनुपस्थित चल रहे बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया गया। नेट परीक्षा मे 190 मे से 166 बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान सबसे बड़ी समस्या सभी बच्चों की ओ एम आर सीट की स्कैनिंग करने मे आई। नेट परीक्षा को शुचितापूर्वक व समय से पूर्ण कराने मे स्टाप का सहयोग रहा।