धनुष भंग रामलीला का विधायक ने उद्घाटन किया

धनुष भंग रामलीला का विधायक ने उद्घाटन किया


उरई। कालपी नगर की प्राचीन लंका मीनार के प्रांगण में श्री लुढकेश्वर बाल समाज एंव श्रीगणेश जी महाराज समिति द्वारा स्व0 बृजेन्द्र कुमार निगम की द्वितीय पुण्य स्मृति में एक दिवसीय धनुष भंग की लीला का उद्घाटन क्षेत्रीय स्पा विधायक विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये कि उन्होंने कष्ट सहते हुये भी अपने माता पिता व गुरू के आदेशा का पालन किया।
    एक दिवसीय धनुष भंग की रामलीला का उद्घाटन करते हुये विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहाकि रामलीला से हमे प्रेरणा लेनी चाहिये कि भगवान राम का जीवन किया मर्यादा से भरा हुआ था। आज सौभाग्य की बात है कि मैं पिछले वर्ष भी इस रामलीला के उद्घाटन के लिए आया था तब मैं विधायक नही था लेकिन प्रभू राम की कृपा से आप सभी के सहयोग से आपके ही क्षेत्र का मैं सेवक हूं। यह सब प्रभू की ही लीला है। इस दौरान राम की भूमिका में राकेश दीक्षित,लक्ष्मण की भूमिका में रविकांत त्रिपाठी छुन्ना,परशुराम जी की भूमिका में सर्वेश महाराज झलोखर आश्रम,जनक की भूमिका में अजय दीक्षित,रावण की भूमिका में रमन तिवारी बाणासुर की भूमिका में जगमोहन व हास्य कलाकाल पिंकू कानपुर का सुन्दर अभियान किया।इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज चतुर्वेदी,राम सुन्दर तिवारी,अनिल दीक्षित,ओम प्रकाश शर्मा,मलखान सिंह यादव,अमर सिंह चन्देल,सुरेश चन्द्र वर्मा,सुबोध द्विवेदी,सुनील गुप्ता सभसद,वैभव विश्नोई सभासद,अशोक बाजपेई,सौरभ गुप्ता,विवेक निगम,राज कुमार गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,नीलू मिश्रा,राजेन्द्र यादव,वीरेन्द्र त्रिवेदी,शालू श्रीवास्तव,राजा बाबू शुक्ला,दीनबंधु शुक्ला,मोनू पोरवाल,नीरज मिश्रा,प्रमोद दुवे आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे।