जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटना रोकने के प्रयासों पर दिया गया बल

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटना रोकने के प्रयासों पर दिया गया बल
तेज रफ्तार, हेलमेट, सीटबेल्ट न पहनकर गाड़ी चलाने पर होगी चालान
 
एक्सीटेंट जोन चिन्हित, ब्लैक स्पाट स्थलों पर रम्बल स्ट्रीप ब्रेकर राउडिंग चौराहों का होगा निर्माण
 
भदोही 16 नवम्बर, 2022ः- यातायात जागरूकता माह के अन्तर्गत आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शैलेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के एन्चार्ज  को हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करते हुए पब्लिक एडेªस सिस्टम से जागरूक कर साइन बोर्ड इत्यादि आवश्यक प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने राजातालाब से हण्डिया तक हाईवे पर विशेष तौर पर लालानगर टोल प्लाजा के आस-पास जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए, दुर्घटना रोकने के प्रयासों पर जोर दिया। जनपद के जितने भी दुर्घटना सम्भावित ब्लैक स्पाट है, उनको चिन्हित करते हुए दुर्घटना रोकने के प्रभावी कार्यवाहियों पर बल दिया गया।  
उन्होंने सभी एम0ओ0आई0सी0 को पिछले तीन माह में अक्टूबर से नवम्बर माह में रोड एक्सिटेंट कारणों सहित संख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। औराई चीनी मील पर सड़कों के दोनो तरफ ट्रकों के बेतरतीब खड़े होने से रोड जाम की समस्या को तत्काल निस्तारित हेतु औराई थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। चौरी रोड पर पाल चौराहा के आस-पास एक्सीडेन्ट जोन पर जाम की समस्या से समाधान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने देवनाथपुर और हास्टल चौराहे पर रम्बल स्ट्रीप ब्रेकर, राउडिंग एक सप्ताह के अन्दर बनवाने का निर्देश ए0आर0टी0ओ0 को दिया। सड़कों पर अनिधिकृत रूप से गाड़ियों को खड़े करने व अवैध अतिक्रमण पर तत्काल टोल फ्री नम्बर-112 पर सुचित करने हेतु जनपदवासियों को जागरूक किया। वाहन डीलरों द्वारा वाहन बिक्री के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट बिक्रय  पर जोर दिया गया। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोटर साईकिल चलाने पर स्कूल प्रबन्धक द्वारा अभिभावक को सूचित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए टेªफिक पुलिस द्वारा चालान करने का निर्देश दिया। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान करने के निर्देश के साथ ही साथ मॉडल शाफ के आस-पास बाईक युवकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों द्वारा यातायात नियमों के जानकारी व जागरूकता पर बल दिया जाए।
बैठक में ए0आर0टी0ओं0 प्रशासन अरूण कुमार, ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन, पुनीत मेहरा प्रबंधक वुडवर्ड कान्वेट स्कूल एवं अध्यक्ष विद्यालय संघ, पी0सी0 उपाध्याय सी0डब्लू0सी0 चेयरमैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी भुनेश्वर पाण्डेय, डी0आई0ओ0एस0, बी0एस0ए0, डी0आई0ओ0, संचालक टोल प्लाजा, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।