ग्राम गिदवासा में बिधुत बिभाग द्वारा चलाया गया बसूली अभियान

ग्राम गिदवासा में बिधुत बिभाग द्वारा चलाया गया बसूली अभियान

कोंच(जालौन)सरकार के निर्देश पर बिधुत बिभाग द्वारा बिधुत बकाया मूल का बसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिधुत बिभाग का बकाया धन ग्रामीण क्षेत्रों में अवशेष पड़ा हुआ है जिसकी बसूली के लिए चरण वद्ध तरीके से अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक बकाया धनराशि बसूली जा रही है इसी को लेकर दिन शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम गिदवासा में उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्या के निर्देशन में बिधुत बकाया धनराशि बसूली अभियान चलाया गया जिसमें 1 लाख30 हजार रुपया उपभोक्ताओं से बसूला गया और जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिधुत मूल्य की बकाया धनराशि जमा नहीं की गई ऐसे 60 लोगों के बिधुत कनेक्शन विच्छेद किये गए इस दौरान एस डी ओ ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चलाया जाएगा अतः बिधुत उपभोक्ता जल्द से जल्द बकाया धनराशि जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में उनका बिधुत विच्छेदन कर दिया जाएगा वहीं अवर अभियंता जितेंद्र देव वर्मा  ने कहा कि जिन लोगों के बिधुत मूल्य बकाया राशि जमा न करने पर कनेक्शन काटे गए हैं अगर ऐसे लोग राशि जमा न करते हुए बिधुत का उपभोग करते हुए पाए जाते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी उन्होंने विधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्वाद बिधुत आपूर्ति बनाये रखने के लिए अपने बिधुत मूल्य का बकाया जल्द से जल्द जमा कर दें इस अवसर पर टी जी टू  हुकुम सिंह सरकारी लाइन मैंने  सुशील संविदाकर्मी शिवराज दोहरे तुमरा पिंटू शर्मा  प्रदीप खरे राजीव तिलकसिंह  जीतू लगामपुरा रामकेश  कमल आदि मौजूद रहे।