विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय मेडिकल कालेज में बृक्षारोपण किया गया
प्लास्टिक नहीं है कोई शान, मिटा दो इसका नामोनिशान
उरई। राजकीय मेडिकल कालेज उरई में प्रधानाचार्य डा० आर० के० मौर्य की अध्यक्षता एवं डा० रीना कुमारी, प्रधानाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निर्देशन में विश्व पर्यावरण के दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 मौर्य व मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 सिद्धरामदास महाराज महंत श्री ठणेश्वरी मंदिर, चिकित्सकों पैरामेडिकल फैकल्टी की उपस्थिति में 21 पौधों का रोपण किया गया एवं पैरामेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की तरफ से वृक्षारोपण किया गया व " प्लास्टिक नहीं है कोई शान, मिटा दो उसका नामों निशान " का नारा दिया गया। प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 मौर्य ने पारिस्थितिकी तंत्र को व्यवस्थित रखने हेतु जानकारी प्रदान की एवं यह भी बताया कि जो प्लास्टिक हम इस्तेमाल करते हैं वह वापस हमारे पास पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से लौट आती हैं। पारिस्थितिकी तंत्र, हवा, मिट्टी, जल, जैविक घटक इन सबको संतुलित रखने से ही वातावरण संतुलित रहेगा। प्रधानाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बताया गया कि आजकल हम सब जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ाते ही चले जा रहे हैं। पेपर, पेड़ के पत्तों व इकोफ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल करें।" मानव को बचाना है तो पेड़ों को लगाना है। पेड़ हमारी सबसे बड़ी संपदा है, जो हमें सकारात्मक सोच के प्रभाव को बढ़ाती हैं।
इस अवसर पर डा० प्रशांत निरंजन (चिकित्सा अधीक्षक), डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सह आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), डा० अरूण अहिरवार (सह आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग), डा० विशाल अग्रवाल (सहायक- आचार्य, कम्युनिटी मेडिसन विभाग), डा० जितेन्द्र मिश्रा (चिकित्सा अधीक्षक), डा0 अंजू चन्द्रा, डा० लता सचान, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की उप प्रधानाचार्या सुश्री उमा माहेश्वरी व नर्सिंग फैकल्टी में से स्नेहा दीक्षित इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।