वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन सहकारी समिति का बकाया ऋण जमा करने के लिए हुई बैठक

वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन सहकारी समिति का बकाया ऋण जमा करने के लिए हुई बैठक
गढ़ीपुख्ता। कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लि. में शुक्रवार को वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभापति योगेश सिंह द्वारा समिति के किसानों को बकाया ऋण जमा करने पर जोर दिया गया तथा समय पर लेनदेन करने का अनुरोध किया ताकि समिति अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लि. में वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। सभापति योगेश सिंह ने बैठक में मौजूद किसानों से अपील की कि अपना बकाया ऋण समय से जमा करा दें, साथ ही लेनदेन भी समय पर करें ताकि समिति अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके। उन्होंने कहा कि किसान समिति से खाद, बीज व ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो वह समिति या कर्मचारी के समक्ष अपनी समस्या रख सकता है जिसका जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि समिति व कर्मचारी से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। इस अवसर पर उप सभापति रविन्द्र कुमार, सचिव बबलू कुमार, सतपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, चौ. मुकेश कुमार, संजय सिंह, राजकुमार शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, शम्मी, सागर, संदीप, रवि कुमार, बब्बल कुरैशी, पंकज कुमार आदि भी मौजूद रहे।